Breaking News

जिले में 37 नये कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मरीजों की संख्या हुई 482

औरैया। जिले में दो विद्युत कर्मी व एक चिकित्सक की बेटी समेत 37 नये कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिलने से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 482 हो गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि आज आयी जांच रिपोर्ट में 37 नये मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, वहीं 43 मरीज जो दस दिन के लिये होम आइसोलेशन में थे वो ठीक हो चुके है। उन्होंने बताया कि नये पॉजिटिव मरीजों में विद्युत विभाग औरैया के दो कर्मी, पूर्व में संक्रमित निकले एसीएमओ की पुत्री के अलावा शहर के मोहल्ला होमगंज के तीन (मां, बेटा-बेटी) अछल्दा के कराता गांव निवासी भाई-भाई, उमरैन के मां-बेटा के साथ दानशाह में एक परिवार के चार सदस्य संक्रमित निकले हैं।

इसके अलावा सहार दानशाह में 6, बर्कीटोला फफूंद में 6, शहर के मोहल्ला तिलकनगर में 2 सहित मोहल्ला ब्रहमनगर, ओमनगर, रूरूगंज, चिरकुआ, कंचौसी, सहायल, सराय कछुआ अछल्दा, सल्हापुर व कोठीपुर भाग्यनगर में एक-एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है। जिन्हें कोविड एल वन हाॅस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। जिले में अब तक कुल 482 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। वही स्वस्थ्य होने वालों संख्या 223 हो गयी है, 256 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 03 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है।

जिले में कोरोना पर एक नजर

  • अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 16459
  • अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 15535
  • प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 473
  • अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज -482
  • अब तक ठीक हुये मरीज – 223
  • सोमवार को पाजिटिव निकले मरीज – 37
  • सोमवार को ठीक होकर घर गये मरीज -43
  • सोमवार को लिये गये सैम्पल – 473
  • एक्टिव केसो की संख्या -256
  • मृतक मरीजों की संख्या – 03

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...