Breaking News

‘ओडिसी इण्टरनेशनल-2021’ सीएमएस में 11 अगस्त से

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय अंग्रेजी साहित्य महोत्सव ‘ओडिसी इण्टरनेशनल-2021’ का ऑनलाइन आयोजन 11 से 14 अगस्त तक किया जा रहा है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, माॅरीशस, नेपाल, कुवैत, जर्मनी, इण्डोनेशिया एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों की छात्र टीमें रोचक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने अंग्रेजी ज्ञान व बहुमुखी प्रतिभा का आलोक बिखेरेंगे।

उक्त जानकारी सीएमएस के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि ‘ओडिसी इण्टरनेशनल-2021’ का भव्य ऑनलाइन उद्घाटन 11 अगस्त, बुधवार को सायं 5.00 बजे होगा एवं प्रतियोगिताओं का सिलसिला 12 अगस्त से प्रारम्भ होगा। श्री शर्मा ने बताया कि ओडिसी की प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों की रचनात्मक व सृजनात्मक प्रतिभा निखर कर सामने आयेगी और उनके व्यक्तित्व का भी विकास होगा, साथ ही यह समारोह छात्रों को विश्वव्यापी दृष्टिकोण प्रदान करने में सहायक होगा।


श्री शर्मा ने ओडिसी इण्टरनेशनल-2021 की प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ओडिसी की प्रतियोगिताओं को जूनियर व सीनियर वर्गो में इस प्रकार तैयार किया गया है जो कि न सिर्फ छात्रों को अंग्रेजी भाषा का उत्कृष्ट ज्ञान करायेंगी अपितु उनका मनोबल व आत्मविश्वास बढ़ाकर उनमें चुनौतियों को सहर्ष स्वीकार करने की हौसला-अफजाई भी करेंगी। इन प्रतियोगिताओं में ला पोएसी (कविता लेखन), इन्ट्रैसिंग डि डैंजा (कोरियोग्राफी), स्टाइलिस्ट माॅडलिस्ट (कैरेक्टर इन द काॅस्ट्यूम), ला डेलीब्रेशन (वाद-विवाद), टैलेन्ट आर्टिस्टक (कार्टून मेकिंग), एक्साॅटिका रेसीटेजिओन (ड्रामा), किनो टेट्रास (सिनेमैटिक्स), ला कोराल (समूह गान), इन्ट्रेशियन ऑनलाइन (वर्चुअल चर्चा-परिचर्चा) आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा, प्रतियोगिता में छात्र टीमों के लिए ‘ओपेन माइक सेशन’ का आयोजन भी किया जायेगा।

About Samar Saleel

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...