भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) एक नए विवाद में घिरते दिख रहे हैं. रैना के एक बयान ने उन्हें सोशल मीडिया के यूजर्स के निशाने पर ला दिया है.
उत्तर प्रदेश के रहने वाले रैना को तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) को 5वें सीजन के शुरुआती मैच के लिए कमेंट्री के लिए आमंत्रित किया गया था. कमेंट्री के दौरान एक सवाल के जवाब में रैना ने खुद को ब्राह्मण बताया जिससे सोशल मीडिया में बवाल मच गया.
इसी दौरान एक कमेंटेटर ने सुरेश रैना से दक्षिण भारत की संस्कृति को अपनाने के बारे में सवाल पूछा. जिसके जवाब में रैना ने कहा कि ब्राह्मण होने की वजह से उन्हें चेन्नई की संस्कृति अपनाने में बेहद आसानी हुई.
सुरेश रैना ने कहा, ”मुझे लगता है मैं भी ब्राह्मण हूं. मैं 2004 से चेन्नई में खेल रहा हूं. दक्षिण भारत की संस्कृति से मुझे प्यार है. मैं अनिरुद्ध श्रीकांत के साथ खेल चुका हूं. सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, एल बालाजी के साथ खेल चुका हूं.