Breaking News

उत्तराखंड के राज्यपाल ने सरहद पर तैनात जवानों के साथ मनाई दिवाली कहा-“हमारे सेना के जवान…”

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाशप्राप्त) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को बद्रीनाथ के पास सीमावर्ती गांव माणा सरहद पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाई।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सेना के जवान 24 घंटे सीमांत क्षेत्र में शून्य से नीचे तापमान पर काम करते हैं। उनकी वीरता और कर्तव्य के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।’’

राज्यपाल और मुख्यमंत्री, माणा में गढवाल स्काउट के ईस्ट कैंप पहुंचे और सेना के जवानों से मिलकर उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने जवानों को मिठाई भी खिलाई।इससे पहले, जवानों को संबोधित करते हुए धामी ने कहा कि भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है।

धामी और स्वयं एक सेना अधिकारी रहे राज्यपाल ने सभी जवानों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और दिवाली की शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने जवानों से अपने परिवारों तक भी उनकी शुभकामनाएं और प्यार पहुंचाने को कहा।

About News Room lko

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...