लखनऊ। इंडियन ओवरसीज बैंक में लॉकर काटकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 25 हजार के इनामी मिथुन कुमार बिंदु को अपट्रान चौकी के पास नेड़ा मोड़, देवा रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है।
चाइना से ऑपरेट हो रहा गैंग, बिटक्वाइन में भेजी जाती है रकम; चौंकाने वाला खुलासा
वह मूल रूप से बिहार मुंगेर के पुरुषोत्तमपुर चोरगांव का रहने वाला है। इसके पास से 126.14 ग्राम सोने के जेवर, 893 ग्राम चांदी के जेवर, एक लाख रुपए नकद, बैंक लॉकर के 13 कटे हुए टुकड़े, एक हथौड़ा, लोहे की छीनी, ग्लैन्डर मशीन और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
उसने पूछताछ में बताया कि वह अपने गिरोह के साथ मिलकर मटियारी स्थित इंडियन ओवसीज बैंक की दीवार तोड़कर अंदर घुसा था और बैंक लाकर तोड़कर कीमती जेवरात और नकदी चोरी की थी।