Breaking News

बैंक में लॉकर काटकर चोरी करने के मामले में एक और गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम

लखनऊ। इंडियन ओवरसीज बैंक में लॉकर काटकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 25 हजार के इनामी मिथुन कुमार बिंदु को अपट्रान चौकी के पास नेड़ा मोड़, देवा रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है।

चाइना से ऑपरेट हो रहा गैंग, बिटक्वाइन में भेजी जाती है रकम; चौंकाने वाला खुलासा

25 हजार का इनामी मिथुन कुमार बिंदु गिरफ्तार

वह मूल रूप से बिहार मुंगेर के पुरुषोत्तमपुर चोरगांव का रहने वाला है। इसके पास से 126.14 ग्राम सोने के जेवर, 893 ग्राम चांदी के जेवर, एक लाख रुपए नकद, बैंक लॉकर के 13 कटे हुए टुकड़े, एक हथौड़ा, लोहे की छीनी, ग्लैन्डर मशीन और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

उसने पूछताछ में बताया कि वह अपने गिरोह के साथ मिलकर मटियारी स्थित इंडियन ओवसीज बैंक की दीवार तोड़कर अंदर घुसा था और बैंक लाकर तोड़कर कीमती जेवरात और नकदी चोरी की थी।

About News Desk (P)

Check Also

Impact of Sleep on Diabetes: ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने के लिए लंच के बाद सोने से बचें, जानें विशेषज्ञों की सलाह

डायबिटीज एक ऐसा गंभीर रोग है, जिसको सही लाइफस्टाइल से ही कंट्रोल किया जा सकता ...