Breaking News

OnePlus 9 के फीचर्स के साथ लीक हुई ये डिटेल्स, जानें कब लॉन्च होगा फोन

भारत की सबसे पसंदीदा स्मार्टफोन कंपनियों में से एक OnePlus के आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro की डिटेल्स सामने आई हैं. कंपनी जल्द ही इन स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि ये फोन मार्च में लॉन्च हो सकते हैं. इन्हें 4500mAh बैटरी के साथ बाजार में उतारा जा सकता है

डिस्प्ले
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक वनप्लस 9 में 6.55 इंच फुल एचडी+ फ्लैट डिस्प्ले होगी जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा. इसमें पंच-होल भी दिया जाएगा. वहीं वनप्लस 9 प्रो में 6.78 इंच फुल QHD+ डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा. दोनों स्मार्टफोन्स में सबसे ऊपर राइट साइड में पंच-होल नॉच दी जा सकती है.

ऐसा हो सकता है कैमरा
वनप्लस के इस फोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ आएगा. इसके साथ ये रियर पर 20 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और OIS सपॉर्ट के साथ 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा से लैस हो सकता है.

मार्च में हो सकता है लॉन्च
OnePlus 9 के लॉन्च की ऑफिशियल डेट अभी सामने नहीं आई है लेकिन खबरों की मानें तो ये फोन मार्च में दस्तक दे सकते हैं. इन दोनों स्मार्टफोन्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया जाएगा. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh बैटरी होगी, जो 65वाट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आ सकती है. वहीं प्रो मॉडल में 45वाट वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आ सकती है.

About Ankit Singh

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...