Breaking News

सहृदय उदार एवं अच्छा व्यक्ति ही बेहतर कर्मचारी के साथ-साथ बन सकता है कर्मयोगी एवं राष्ट्रभक्त- वेंकटेश्वर लू

लखनऊ। आज एल वेंकटेश्वर लू (महानिदेशक उप्र प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी) की अध्यक्षता में मिशन कर्मयोगी पर चर्चा हेतु संगोष्ठी का पंचायती राज निदेशालय स्थित ऑडिटोरियम में आयोजन किया गया। जिसका उ‌द्घाटन एल वेंकेटेश्वर लू द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अटल कुमार राय (निदेशक, पंचायती राज) द्वारा महानिदेशक, उपाम तथा उपस्थित अन्य अधिकारियों का स्वागत किया गया।

नीदरलैंड में आयोजित हुआ भारत-यूरोप स्पेस और जियोस्पेशियल बिजनेस समिट

इस अवसर पर महानिदेशक उपाम ने कर्मचारियों से कहा, कर्मयोगी बनने की यात्रा के संबंध में विस्तृत व्याख्यान दिया गया। उन्होंने कहा कि एक सहृदय उदार एवं अच्छा व्यक्ति ही बेहतर कर्मचारी के साथ-साथ कर्मयोगी एवं राष्ट्रभक्त बन सकता है।

सहृदय उदार एवं अच्छा व्यक्ति ही बेहतर कर्मचारी के साथ-साथ बन सकता है कर्मयोगी एवं राष्ट्रभक्त- वेंकटेश्वर लू

इस अवसर पर अटल कुमार ने मिशन कर्मयोगी के संबंध में संक्षिप्त जानकारी दी। उपनिदेशक उपाम द्वारा मिशन कर्मयोगी एवं कर्मयोग पर विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों को प्रदान की गयी एवं बताया गया कि कोई कर्मचारी मिशन कर्मयोगी बनने के लिए भारत सरकार के संबंधित पोर्टल के माध्यम से विभिन्न उपलब्ध ऑनलाइन कोर्स करके अपनी क्षमता संवर्धन के साथ-साथ ई-प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकता है। अपर निदेशक (प्रशा) पंचायती राज द्वारा मिशन कर्मयोगी के अन्तर्गत इथिक्स इन गवर्नेन्स विषय पर विस्तृत जानकारी दी गयी।

‘विदेश में कम भारतीयों वाले कॉलेज चुनें’, दुबई में भारतीय मूल के सीईओ के सुझाव, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

उद्घाटन अवसर पर अटल कुमार राय (निदेशक, पंचायती राज), राज कुमार (अपर निदेशक पंचायती राज), सन्त कुमार (उपनिदेशक उपाम), एसके सिंह (संयुक्त निदेशक, पंचायती राज), अमितोष श्रीवास्तव  (मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी, पंचायती राज निदेशालय), प्रवीणा चौधरी (संयुक्त निदेशक, प्रिट) तथा एसएन सिंह (उपनिदेशक पंचायती राज) उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

भाषा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का आईआईटी में हुआ एडमिशन

लखनऊ।  ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के दो छात्रों का आईआईटी ...