आज शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 83.86 अंक की गिरावट के साथ 52390.90 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 39.40 अंक की गिरावट के साथ 15760.00 अंक के स्तर पर खुला।
नेशनल सिक्यूरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने तीन विदेशी फंडों के एकाउंट पर रोक लगा दी है. इन फंडों ने अडानी ग्रुप की कंपनियों में 43,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसकी वजह से अडानी समूह की कंपनियों में भारी गिरावट आई है.
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 15 फीसदी टूटकर 1361.25 रुपये पर पहुंच गया. अडानी पोर्ट्स ऐंड इकोनॉमिक जोन के शेयर 14 फीसदी, अडानी पावर 5 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन 5 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी 5 फीसदी, अडानी टोटल गैस 5 फीसदी टूट गया.
आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,733 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,199 शेयर तेजी के साथ और 403 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 131 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।