Breaking News

सीतापुर-शाहजहाँपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन 05 अगस्त से प्रतिदिन

लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु सीतापुर-शाहजहाँपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन 05 अगस्त से प्रतिदिन किया जायेगा। इस गाड़ी में यात्री जनता को कोविड-19 के निर्धारित मानकों का पालन करना होगा।

सीतापुर-शाहजहाँपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 05 अगस्त से प्रतिदिन सीतापुर से 09.30 बजे प्रस्थान कर सीतापुर कचहरी से 09.39 बजे, सीतापुर सिटी से 10.00 बजे, हेमपुर से 10.16 बजे, महोली से 10.29 बजे, नेरी से 10.41 बजे, माइकलगंज से 10.51 बजे, जहानीखेरा से 11.05 बजे, जंगबहादुरगंज से 11.16 बजे, उंचौलिया से 11.29 बजे, बरतरा से 11.39 बजे, रोजा से 12.15 बजे तथा शाहजहाँपुर कचहरी से 12.25 बजे छूटकर शाहजहाँपुर 12.35 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में शाहजहाँपुर-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 05 अगस्त, से प्रतिदिन शाहजहाँपुर से 14.45 बजे प्रस्थान कर शाहजहाँपुर कचहरी से 14.50 बजे, रोजा से 15.00 बजे, बरतरा से 15.16 बजे, उंचौलिया से 15.26 बजे, जंगबहादुर गंज से 15.39 बजे, जहानीखेरा से 15.50 बजे, माइकलगंज से 16.04 बजे, नेरी से 16.14 बजे, महोली से 16.26 बजे, हेमपुर से 16.55 बजे, सीतापुर सिटी से 17.27 बजे तथा सीतापुर कचहरी से 17.43 बजे छूटकर सीतापुर 17.55 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे।

रिपोर्ट – दया शंकर चौधरी

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...