Breaking News

बरेका में सतत विकास विषय पर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन

बनारस रेल इंजन कारख़ाना में आज महाप्रबंधक अंजली गोयल के दिशा-निर्देशानुसार प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र के प्रेक्षागृह में मुख्य संरक्षा अधिकारी एस. बी. पटेल के नेतृत्व में संरक्षा विभाग द्वारा सतत विकास (Sustainable Development) विषय पर जागरूकता हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर पी. के. साहा ने अपने उद्बोधन के साथ किया।

सर्वप्रथम मुख्य संरक्षा अधिकारी एस.बी.पटेल द्वारा मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर पी.के.साहा एवं संगोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रो० एमसी करमाकर को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया, तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर संगोष्ठी का शुभारम्भ किया गया। समारोह में मुख्य वक्ता प्रो० एम.सी. करमाकर, आई.आई.टी., बी.एच.यू. ने सतत विकास (Sustainable Development) के परिप्रेक्ष में महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया और सतत विकास की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

इसी क्रम में बरेका के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस. के. श्रीवास्तव ने संगोष्ठी में सतत विकास विषय पर प्रकाश डालते हुये अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी पी. के. सिंह, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक जनीश गुप्ता, मुख्य सतर्कता अधिकारी पी. के. चौधरी के साथ ही काफी संख्या में विभागाध्यक्षगण, अधिकारीगण एवं बरेका कर्मी उपस्थित रहें।

रिपोर्ट-संजय गुप्ता

About Samar Saleel

Check Also

अरविंद केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, सात मई को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत सात ...