दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में कलह मच गई है. जैसा की देखा जाता रहा है कि सभी पार्टियों के नेता टिकट नहीं मिलने पर नाराज़ हो जाते है. कुछ ऐसा एक बार फिर हुआ है जब भाजपा के नेता दिल्ली में हुए टिकट के बंटवारे को लेकर भिड़ गए है. बता दें कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के बंटवारे के बाद पार्टी के भीतर ही कई नेता बगावत पर उतर गए है.
गौरतलब है कि टिकट बंटवारे से नाराज कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास के बाहर हंगामा किया है. बीजेपी की पहली प्रत्याशी सूची आने के बाद से ही बगावत शुरू हो गई है. कैंट से पूर्व विधायक करण सिंह तंवर के समर्थक जेपी नड्डा के घर पर मौजूद हैं. कैंट से अभी तक उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन यह दावा किया जा रहा है कि तंवर की जगह किसी अन्य प्रत्याशी को यहां से टिकट दिया जाएगा.
ज्ञात हो कि कल देर शाम भारतीय जनता पार्टी के तरफ से दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारो का ऐलान किया गया था, जिसके बाद से ही भाजपा के कुछ नेताओं में नाराज़गी दिख रही थी. जो आज हंगामे के रूप में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर के सामने निकाला जा रहा है.