Breaking News

संस्था स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन ने मकर संक्रांति पर जरुरत मंदो को बाँटे कंबल

संस्था स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन ने मकर संक्रांति पर जरुरत मंदो को बाँटे कंबल

• श्रृंगार नगर गुरुद्वारा कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में मकर संक्रांति पर हुआ आयोजन

लखनऊ। अंधेरे से प्रकाश की ओर अग्रसर करने वाले पावन पर्व मकर संक्रांति के सुअवसर पर कैसर फ्री इंडिया जन जागरूकता अभियान को निरंतर चला रही सामाजिक संस्था स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा लखनऊ के आलमबाग, शृंगार नगर स्थित गुरुद्वारे में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता गुरुद्वारे के अध्यक्ष टोनी जी के द्वारा किया गया।

शीतलहर और कोहरे के बीच महाकुंभ की तैयारी, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

कार्यक्रम के दौरान संस्था के मिशन कैंसर फ्री इंडिया जागरूकता के लिए लोगों को प्रेरित किया गया एवं कैंसर को उसके प्रथम चरण में पहचान व उसके संकेत पर डॉ राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय कि वरिष्ट चिकित्सक शैली महाजन ने लोगो को जागरूक किया। इसके साथ ही वरिष्ट चिकित्सक डॉ मयंक मोहन और डॉ रश्मि ने कैंसर के प्रति लोगो को जागरूक किया।

संस्था स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन ने मकर संक्रांति पर जरुरत मंदो को बाँटे कंबल

इस अवसर पर संस्था के संस्थापिका नीलू सुमिदा त्रिवेदी ने गुरुद्वारा अध्यक्ष टोनी जी को शॉल पहनकर सम्मानित किया कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के तौर पर वरिस्ट समाजसेवी प्रियंका मौजूद रही।  इस अवसर पर कैसर पीड़ित परिवार को संस्था कि तरफ़ से राशन व अन्य जरुरी चीजे उपलब्ध कराई गई।

संस्था स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन ने मकर संक्रांति पर जरुरत मंदो को बाँटे कंबल

इसके साथ ही संस्था ने सर्दी से बचाव के लिए तमाम जरुरत मंदो को कम्बल वितरित किये। कार्यक्रम में संस्था की तरफ से रचना चतुर्वेदी, पुनिता भटनागर, रवि कुमार, डॉ अशोक, पुष्पा सिंह, श्रुति अवस्थी, सुधा शुक्ला, दुर्गेश पाण्डेय, नरेश कुमार चौधरी आदि सम्मिलित रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ में गुरुद्वारा कमेटी द्वारा संस्था के संस्थापिका को उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों हेतु शॉल पहनकर सम्मानित किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

Champions Trophy 2025 से पहले ही मुश्किल में धाकड़ टीम, कप्तान बदलने की हो सकती है चर्चा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए वर्ल्ड चैंपियंन ऑस्ट्रेलिया ने 13 जनवरी को अपनी 15 सदस्यीय ...