Breaking News

विहिप स्थापना दिवस पर झंडा कार्यक्रम आयोजित

बीनागंज। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की चाचौड़ा इकाई द्वारा विहिप स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में झंडा कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसमें 201 गांव से झंडा समितियों को बुलाया गया। झंडा समितियों को शनिवार उत्कृष्ट विद्यालय बीनागंज में शाम को बुलाकर भक्तों द्वारा रात्रि में भजन गीत गाए गए ।

विहिप स्थापना दिवस के अवसर पर

विहिप स्थापना दिवस के अवसर पर सुबह 12ः00 बजे सभी गांव से बुलाई गई झंडा समितियों द्वारा विशाल चल समारोह निकाला गया चल समारोह आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय बीनागंज से डी.जे. ढोल बाजे के साथ प्रारंभ किया जो कि जय श्री राम के नारों से गूंजते हुए निचला बाजार से खातोली होते हुए राजीव गांधी चौराहा से उत्कृष्ट विद्यालय बीनागंज में चल समारोह का समापन किया गया।

इस दौरान नगर वासियों ने फूल बरसाकर जगह जगह झंडा समितियों का स्वागत किया गांव से आई झंडा समितियों द्वारा ढोलक पेटी के साथ भजन गाते हुए झंडा चल समारोह में ग्रामीण क्षेत्र की झंडा समितियां सम्मिलित हुए।

क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण गांव गांव से आमंत्रित की गई झंडा समिति झंडा आयोजन में सम्मिलित नहीं हो सकी, झंडा चल समारोह आयोजन में 83 गांव से झंडा चल समारोह में सम्मिलित हुए सभी झंडा समितियों के सदस्य एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं अधिकारियों द्वारा मिलकर नगर बीनागंज में विशाल चल समारोह निकाल कर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का 54 वां स्थापना दिवस मनाया।

विष्णु शाक्यवार

 

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...