Breaking News

भाषा विवि में ‘भविष्य का निर्माण’ विषयक कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMCBU) एवं अवध इनक्यूबेशन फाउंडेशन (Avadh Incubation Foundation) के संयुक्त तत्वावधान में ‘भविष्य का निर्माण’ विषयक (Building the Future) कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र उद्यमियों को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर नवाचार के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र एवं उद्योग जगत के अनुभवी विशेषज्ञों (Innovation and Experienced Experts) ने भाग लेकर युवाओं में उद्यमशीलता की सोच और नवाचार को प्रोत्साहित किया।

कुलपति प्रो जेपी पांडेय के संरक्षण में आयोजित यह कार्यशाला विश्वविद्यालय के निरंतर शैक्षणिक व उद्यमशील पहलों में अग्रसर है। कार्यशाला का पहला सत्र डॉ अमित सिन्हा द्वारा संचालित किया गया, जिसमें उन्होंने ‘सीएम युवा मिशन’ के माध्यम से उत्तर प्रदेश के युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को साझा किया। मुख्य वक्ता के रूप में राफ्ट एंड रिवर्स एलएलसी (दक्षिण-पूर्व एशिया) के प्रमुख नृपेन भट्ट ने वैश्विक उद्यमशीलता के रुझानों, नवाचार की शक्ति और धैर्य के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यशाला के संयोजक एवं अवध इनक्यूबेशन फाउंडेशन के उपाध्यक्ष डॉ सैयद हैदर अली ने छात्र आधारित स्टार्टअप्स के लिए सहयोगी पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने युवाओं को व्यवहारिक अनुभव प्रदान करने हेतु ऐसे कार्यक्रमों की निरंतरता की प्रतिबद्धता जताई।

इस आयोजन के साथ विश्वविद्यालय में ‘अंबेडकर सप्ताह’ का भी आयोजन किया गया, जिसमें बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा प्रचारित सामाजिक न्याय, शिक्षा एवं सशक्तिकरण के मूल्यों को स्मरण किया गया। कार्यशाला में विभिन्न विषयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विचार-विमर्श, संवादात्मक सत्रों एवं मेंटरशिप कार्यक्रमों के माध्यम से अपने विचारों को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण अनुभव प्राप्त किए।

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय एवं अवध इनक्यूबेशन फाउंडेशन नवाचार, उद्यमिता और समावेशी विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं, जिससे आत्मनिर्भर एवं सशक्त युवा पीढ़ी का निर्माण हो सके।

About reporter

Check Also

सेवा भारती के प्रांतीय वर्ग में मेंटल हेल्थ और हैप्पीनेस पर व्याख्यान

वर्ग में प्रतिभाग कर रही महिलाओं और किशोरियों को राखी बनाने का प्रशिक्षण सुल्तानपुर। रोज़ाना ...