Breaking News

‘हाफिज सईद पर पाकिस्तान ने कभी कुछ नहीं बोला’, पड़ोसी देश पर बरसीं केंद्रीय राज्यमंत्री

‘सभी जानते हैं कि मुंबई हमले के पीछे हाफिज सईद का हाथ था। भारत में घटी कई घटनाओं में भी उसकी संलिप्तता है। हमेशा भारत ये बात कहता रहा है, साथ ही हाफिज सईद अंतरराष्ट्रीय आतंकियों की सूची में भी शामिल है लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान ने कभी भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।’ हाफिज सईद के प्रत्यर्पण के मुद्दे पर केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने ये बात कही।

केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भारत ने पाकिस्तान से हाफिज सईद के प्रत्यर्पण की अपील की है और पाकिस्तान को इससे संबंधित दस्तावेज भी मुहैया कराए हैं। बता दें कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि भारत ने हाफिज सईद को भारत प्रत्यर्पित करने के लिए औपचारिक मांग की है।

About News Desk (P)

Check Also

प्रज्वल रेवन्ना अश्लील वीडियो मामले में सरकार का एसआईटी बनाने का फैसला, सिद्धारमैया ने दी जानकारी

बंगलूरू:  कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ‘कहा कि प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो मामले में ...