औरैया/बिधूना। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा एवं परिसीमन जारी करने के बाद जहां प्रत्याशियों के चेहरे से पर्दा उठ चुका है। वही ग्राम पंचायतों में चुनावी सरगर्मी परवान चढ़ता जा रहा है और प्रत्याशी मतदाताओं को अपने तरफ रिझाने के लिए कोई भी कोर कसर नही छोड़ना चाहते।
सरकार के द्वारा पंचायत चुनाव की घोषणा करने एवं चुनाव को निष्पक्ष तरीके से कराने का फरमान हवा हवाई साबित हो रहा है।ग्राम पंचायतों में मतदाताओं को रिझाने के लिए पैसे से लेकर तरह तरह के लुभावने वादे बकरा,मुर्गा, मछली और दारू का दौर अपने शबाब पर है जिससे सरकार के फरमान की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
यही नही अगर किसी व्यक्ति को हल्का सा बुखार या खांसी की भी शिकायत होने का पता चला तो ये प्रत्याशी अपने निजी साधन के द्वारा गणेश परिक्रमा शुरू कर देते हैं और जी हजूरी में लग जाते हैं।वाह रे चुनाव वाह, काश ये प्रत्याशी अगर इतनी लगन एवं परिश्रम से अपने माँ बाप की सेवा करते तो शायद दुनिया के साथ साथ स्वर्ग में भी सफलता हासिल कर लेते।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर