Breaking News

Cold Store पर जा रहे व्यक्ति पर चली गोलियां

फ़िरोज़ाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र गागई निवासी 35 वर्षीय सचिन पुत्र फौरन सिंह अपने घर से बाइक द्वारा शिकोहाबाद के मैनपुरी रोड स्थित एक Cold Store पर जा रहा था। तभी उस पर गोलिया चलने लगी।

पुरानी रंजिश का मामला, Cold store जाते समय लगीं गोलियां

मक्खनपुर क्षेत्र गागई निवासी सचिन अपने घर से बाइक द्वारा शिकोहाबाद के मैनपुरी रोड स्थित सुमन शीत ग्रह के नाम से बने कोल्ड स्टोर पर जा रहा था। सचिन शिकोहाबाद के मैनपुरी रोड पर लकी गेस्ट हाउस तक पहुँच पाया था की तभी बाइक सवार किन्ही अज्ञात युवकों ने उस पर अंधाधुंध गोलियां चला दी।

इस गोलीबारी में चार गोलियां सचिन के शरीर पर लगीं जिनमें एक हाथ, दो पैर, एक कनपटी में लगी थी। सूचना पर पहुँची पुलिस शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय लेकर आयी। वहां चिकित्सक ने गम्भीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

वहीं शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय पहुँचे उसके बुआ के लड़के ने बताया कि गांव में पुरानी रंजिश चल रही है। एसओ शिकोहाबाद ने घटना के बारे में बताया कि अभी युवक गंभीर घायल है, जिला अस्पताल भेजा गया है।

मो० फरमान

About Samar Saleel

Check Also

LU: मेरे साथ चलना है तुझे के उद्घोष के साथ हुआ कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ। आज लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) के समाज कार्य विभाग एवं प्रवाह के संयुक्त तत्वाधान में #16DaysActivism ...