उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को लखनऊ-वाराणसी समेत 20 जिलों में मतदान संपन्न हुए। शाम 5 बजे तक 62.36 फीसदी वोट पड़े। जिला, क्षेत्र व ग्राम पंचायत सदस्यों के अलावा प्रधान के 2,23,118 पदों के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोटिंग शाम छह बजे तक हुई। मतपेटियों में 2.33 लाख से अधिक उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कैद हो गया। 2 मई को मतगणना होगी।
राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदान स्थलों पर कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया। मतदान के दौरान सभी जगह पर बिना मास्क मतदान केंद्रों में किसी को प्रवेश नहीं मिलने का दावा किया गया। कुछ एक जगह पर आयोग कका यह दावा महज कागजों तक ही सीमित रहा। मतदान प्रक्रिया व्यवस्थित कराने के लिए 23 वरिष्ठ अधिकारियों को बतौर ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया था। संक्रमित मतदाताओं को PPE किट पहनकर सबसे बाद में वोट डालने की अनुमति थी।