Breaking News

एसआर इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग बैडमिंटन खिलाड़ी नेहाल गुप्ता को सम्मानित किया

लखनऊ। एसआर इंजीनियरिंग कॉलेज, बीकेटी में आज क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग बैडमिंटन खिलाड़ी नेहाल गुप्ता को सम्मानित किया गया। एसआर ग्रुप के यशस्वी चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने नेहाल को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट किया।

ग्राम भौली, बक्शी का तालाब (लखनऊ) निवासी संतराम गुप्ता के सुपुत्र नेहाल गुप्ता ने बहरीन में आयोजित एशियन यूथ पैरा गेम्स-2021 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। नेहाल ने इस अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक और कांस्य पदक जीता। नेहाल को बैडमिंटन मेंस डबल में गोल्ड मेडल तथा मिक्स्ड डबल में ब्रॉन्ज मेडल मिला है।

नेहाल गौरव खन्ना (हेड कोच पैरा बैडमिंटन) की देखरेख में पैरा ओलंपिक की तैयारी कर रहा है। उसे अबतक कई अवार्ड्स और मेडल्स मिल चुके हैं।

नेहाल युगांडा के पैरा गेम्स में भी हिस्सा ले चुका है, उसे दोर्णाचार्य अवार्ड से नवाजा जा चुका है। वह 2019 का जूनियर नेशनल चैंपियन भी रह चुका है। इस मौके पर दिल्ली प्रेस के यूपी चीफ शैलेंद्र सिंह व वरिष्ठ पत्रकार नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान भी मौजूद रहे। एसआर कॉलेज के तमाम शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने नेहाल को बधाई दी।

About Samar Saleel

Check Also

नवयुग की पूर्व छात्रा का दिल्ली पुलिस में चयन

लखनऊ। एसएससी के माध्यम से दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल पोस्ट पर चयनित महाविद्यालय ...