उत्तर प्रदेश। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसदों ने एतिहासिक कदम बढ़ाते हुए राज्यसभा के सभापति से पत्र लिखकर मांग की है कि सत्र के दौरान public के मुद्दों पर जिस दिन चर्चा न हो, सांसदों को मिलने वाला भत्ता न दिया जाए।
- इससे जहां जनता के पैसों की बर्बादी रूकेगी।
- वहीं सरकार पर पड़ने वाला अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी कम होगा।
public के पैसों की न हो बर्बादी
आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि देश के सर्वोच्य सदन में जनता के मुद्दों पर सत्र के दौरान चर्चा होनी चाहिए। छात्रों, व्यापारियों, किसानों और आम आदमी को भरोसा होता है कि सदन में उनके मुद्दों पर चर्चा होगी और समाधान निकलेगा। पिछले तीन दिन से राज्यसभा में कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
- ऐसे में बिना काम के सांसदों को वेतन लेना अनुचित है।
- जनता के साथ बेइमानी है।
- जब सत्र के दौरान जनता के मुद्दों पर कोई चर्चा ही न हो तब उनकी गाढ़ी कमाई सांसदों को देना उचित नहीं है।
गंदी राजनीति को सुधारने का प्रयास
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव सुधीर भारद्वाज ने कहा कि आप नेता राजनीति करने नहीं आये हैं।
- बल्कि गन्दी राजनीति को बदलने आये हैं।
- इसके कई उदहारण आज जनता के सामने हैं।
- उन्होंने कहा कि देश को आप नेता की तरह ही जनसेवक चाहिए।
- जो देश की जनता के मुद्दों को सर्वोपरि रखते हुए संघर्ष कर सकें।