Breaking News

अमन मार्च निकाला

लहरपुर। जमेतुल उल्मा तहसील लहरपुर में शहर बाजार से मजाशाह ग्राउंड की तरफ एक अमन मार्च जमेतुल उल्मा लहरपुर की तरफ से निकाला गया ।
जिसमे अमन पसंद ब्रदराने वतन हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सब शरीक हुए । यह मार्च पूरे मुल्क में आज निकाला गया । जिसकी कयादत जमेतुल उल्मा हिन्द ने की । ताकि इस मुल्क में अमन व अमान कायम रह सके, और फिरका परस्तों को लगाम कसी जा सके । इस मौके पर सभी मुस्लिमो समुदाय के और हिन्दू सिख ईसाई से सभी लोग मौजूद रहे । हाफिज अली मोहम्मद साहब की अपील से सभी ने अपनी अपनी दुकानों और कारोबारों को बंद कर के । अपनी मिली गैरत का सबूत दिया । मौलान ने शरीक हिने वालों से गुजारिश की किसी ऐसी हरकत या ऐसे नारो से परहेज करेंग। जिससे किसी की दिल अजारी न हो । और फिरकापरस्त लोगों को मौका हाथ लग जाए उस पर अमल किया जाए इस मौके पर शोभित मिश्रा ने अपनी बात कही कि कोई भाजपा का समर्थक है कोई सपा का कोई कांग्रेस का जो हमारी हिंदू मुस्लिम एकता और अखंडता पर उंगली उठाएगा ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं कि

या जाएगा लहरपुर की नगरी है मजा शाह कलंदर और सोमरी बाबा की मिसाल देते हुए कहा जो राजनीतिक
पार्टियां अपनी रोटियां सेकने में लगे हुए अपने फायदे के लिए हिंदू मुस्लिम को लड़ाने का काम कर रहे हैं मिसाल देते हुए कहा कि ना हिंदू खतरे में है ना मुसलमान खतरे में है दुख तो इस बात का है कि हमारा हिंदुस्तान खतरे में इस मौके पर अरुण सिंह आचार्य ने भी अपने भाव व्यक्त किए और बताया कि भारत कीआजादी में जैसे सुभाष चंद्र बोस, गांधीजी ने योगदान दिया वैसे ही अशफाकुल्लाह खां वीर अब्दुल हमीद ने भी दिया है खून इनका भी बहा है हमारे मुल्क को आजादी दिलाने में ऐसे तमाम पर वक्ताओं ने अपनी अपनी बात कही इस मौके पर गोलू रस्तोगी, सरदार वीर सिंह, अरुण सिंह आचार्य, समीर पुरी, वीरेंद्र पुरी, हाजी जावेद, हाजी सिराज, मौलाना आफताब कासमी,आदि काफी भारी संख्या में हजारों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट: एहतिशाम बेग

 

About Samar Saleel

Check Also

अम्बेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा सीट पर होगा उप चुनाव, अयोध्या के मिल्कीपुर सीट के उपचुनाव की नहीं हुई घोषणा

अयोध्या/अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की रिक्त 10 विधानसभा सीटों में नौ पर उपचुनाव की ...