सीतापुर/लहरपुर. जनपद के लहरपुर तहसील क्षेत्र में बिजली व्यवस्था का हाल इतना बुरा है कि यहां के लोगों को बीस-बीस घंटों तक बिजली की किल्लत से जूझना होना पड़ रहा है। जहां एक ओर प्रदेश की योगी सरकार ने बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखने की बात करते हुए निर्बाध्य विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाने की बात कही रखी है तो वहीं लहरपुर में बिजली व्यवस्था पहले की अपेक्षा और अधिक खराब हो गयी है।
लहरपुर में तय शेड्यूल के मुताबिक बीस घंटे की बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने की समयावधि है। लेकिन इस तय शेड्यूल के दौरान ही बिजली की कटौती इस तरह से की जाती है कि गर्मी के चलते लोगों का जीना दूभर हो जाता है। तय समयावधि के बाद भी निर्बाध्य विद्युत आपूर्ति न मिलने के चलते लोगो को भारी परेशानी होती है। ऐसे मे यहा की बेबस जनता प्रचंड गर्मी में अनायास ही रहने को मजबूर है। अभी हाल में संपन्न मुसलमानो के त्यौहार शब-ए-बारात की रात में रात भर लाइट आने जाने ओर जाने का सिलसिला जारी रहा था।
संवादसूत्र : मो0 हाशिम