सीतापुर/लहरपुर. गर्मी के मौसम में राहगीरो और मुसाफ़िरो को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु ‘कानपुर ग्रुप’ की ओर से कस्बे में सार्वजनिक स्थलो पर पेयजल स्टाल लगाये गये। पेयजल स्टाल का शुभारंभ करते हुए कानपुर ग्रुप के चेयरमैन मौलाना आफताब अहमद कासमी ने कहा कि किसी प्यासे को पानी पिलाना संसार के सभी धर्मो में सबसे बड़ा पुण्य का काम माना गया है। समाज के ऐसे व्यक्ति जो दूसरो के साथ भलाई और सेवा में अपना धन खर्च करते है,सही अर्थो में वही खर्च किया हुआ धन इंसान के निजात का जरिया बनेगा। इस मौके पर समाजसेवी ताहिर अंसारी ने कहा कि गर्मी के मौसम मे इंसानो के साथ-साथ पक्षी व पशुओ के लिए भी जगह-जगह पानी की व्यवस्था किये जाने की जरूरत है। नगरपालिका इस कार्य में अपने दायित्व का निर्वाह करे।कानपुर ग्रुप की ओर से कस्बे में लगभग एक दर्जन प्याऊ के स्टाल विभिन्न स्थानो पर लगाये गये हैं।
इस मौके पर मुफ्ती नासिर अली साहब,समाजसेवी जेड आर रहमानी, मास्टर मोहम्मद आफाक हुसैन, मौलाना वकील अहमद, अब्दुल खालिक, सभासद वसीम अंसारी, मोहम्मद अहमद अंसारी, मास्टर इसरारूल हक, आदि लोग मौजूद रहे।
संवादसूत्र : मो0 हाशिम