Breaking News

पोस्ट ऑफिस ATM से पैसे निकालने के लिए जरुर जान लें नियम

छोटे सेविंग्स के लिए पोस्ट ऑफिस (Post Office) कई तरह की स्कीम्स ऑफर करता है इसमें सेविंग्स एकाउंट , रिकरिकंग डिपॉजिट, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, किसान विकास पत्र, मंथली इनकम स्कीम जैसे बचत स्कीम शमिल हैं इन सेविंग स्कीम्स के साथ ही पोस्ट ऑफिस एटीएम कार्ड (Post Office ATM Cards) की सुविधा प्रदान करता है ताकि महत्वपूर्ण मौक पर नकदी की निकासी भी की जा सके सेविंग एकाउंट पर इंडिया पोस्ट 4 प्रतिशत सालान की दर से ब्याज देता है आज हम आपको पोस्ट ऑफिस एटीएम कार्ड सुविधा के बारे में बताने जा रहे हैं

1. पोस्ट ऑफिस आपको ATM कार्ड की मदद से 25,000 रुपये प्रति दिन तक निकालने की सुविधा देता है

2. सिंगल ट्रांजैक्शन में आप एक बार केवल 10,000 रुपये ही निकाल सकते हैं

3. अगर आप पोस्ट ऑफिस एटीएम से पैसे निकालते हैं तो इसके लिए आपको कोई चाज्र नहीं देना पड़ता है

 
4. साथ ही, अगर आप पंजबा नेशनल बैंक के एटीएम से भी पैसे की निकासी करते हैं तो इसके लिए भी आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा.5. अगर आप मेट्रो शहरों में किसी अन्य बैंक के ATM से पोस्ट ऑफिस एटीएम कार्ड के जरिए विड्रॉल करते हैं तो इसके लिए अधिकतम सीमा 3 ट्रांजैक्शन प्रति माह ही होगी

6. वहीं, मेट्रो शहरों के अतिरिक्त अन्य शहरों में किसी भी बैंक के एटीएम के जरिए विड्रॉल करते हैं तो इसके लिए अधिकतम सीमा 5 ट्रांजैक्शन की ही होगी

7. मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहरों में, यह लिमिट वित्तीय और गरै-वित्तीय ट्रांजैक्शन (Financial and Non-Financial Transaction) पर भी लागू होगा

 

8. अगर आप इस लिमिट से अधिक ट्रांजैक्शन करते हैं तो इसके लिए आपको एक तय अलावा चार्ज देना होगा

9. अन्य बैंकों के एटीएम पर, तय लिमिट से अधिक वित्तीय ट्रांजैक्शन करने पर आपको 20 रुपये और GST प्रति ट्रांजैक्शन के तौर पर देना होगा

10. अन्य बैंकों के एटीएम से गैर-वित्तीय ट्रांजैक्शन की लिमिट पूरा करने के बाद आपको 8 रुपये और GST चार्ज किया जाएगा

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...