राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद मिलाद उन नबी (eid e milad un nabi) के अवसर पर देशवासियों को शुभकमानएं दी हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा, ‘पैगम्बर मुहम्मद के जन्मदिन, ईद-ए-मिलाद-उन-नब़ी (eid-e-milad-un-nabi) के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों-बहनों को मुबारकबाद देता हूं. हम सब पैगम्बर मुहम्मद के जीवन से प्रेरणा लेकर, समाज की खुशहाली के लिए और देश में सुख शांति बनाए रखने हेतु कार्य करें.’
कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मिलाद-उन-नबी के अवसर पर मेरी शुभकामनाएं, हम करुणा, शांति और भाईचारे की भावना से निर्देशित हों।’ ईद मुबारक! वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर बधाई दी। अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘सभी देशवासियों को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारक़बाद। हज़रत मोहम्मद साहब के आपसी भाईचारे, अमन-चैन और निस्वार्थ मानव सेवा जैसे विचार पूरी इंसानियत को हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।’