Breaking News

पीएम मोदी ने निषाद परिवार को दिया रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण, अचानक पहुंचे उनके घर

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या के दौरे पर निषाद समुदाय को 22 जनवरी के दिन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने का निमंत्रण दिया है। प्रधानमंत्री ने आज ननिषाद परिवार से उनके घर जा कर मुलाकात की।

पीएम मोदी ने निषाद परिवार को दिया रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण, अचानक पहुंचे उनके घर

प्रधानमंत्री जब अयोध्या के नए नवेले एयरपोर्ट का उद्घाटन करने जा रहे थे तो रास्ते में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से भी मुलाकात की। इन लाभार्थियों के नाम धनीराम मांझी और मीरा मांझी हैं। इसके अलावा पीएम मोदी ने रविन्द्र मांझी नामक शख्स से भी मुलाकात की।

👉रेलवे स्टेशन के माडल को देखते हुए पीएम मोदी ने रेलमंत्री से ली कई जानकारी, रेलवे स्टेशन पर लगी प्रदर्शनी का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया अवलोकन

पीएम ने अयोध्या दौरे में उज्ज्वला लाभार्थी के घर गए और उनके आवास पर चाय पी। इसे एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है क्योंकि यह श्रमिक महिला पीएम उज्ज्वला योजना की 10वीं करोड़ लाभार्थी है।

पीएम मोदी ने निषाद परिवार को दिया रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण, अचानक पहुंचे उनके घर

पीएम मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने के लिए अयोध्या के निषाद समुदाय को न्योता दिया है। पीएम यहां निषाद परिवार से जुड़े रविंद्र मांझी के घर पहुंचे और 22 जनवरी को कार्यक्रम में आने का न्योता दिया है।

👉अयोध्या में मोदी का 8 किमी लंबा रोड शो, प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर किया अभिवादन, लोगों ने सड़क पर फूल बरसाकर जगह-जगह किया स्वागत

पीएम मोदी ने खुद न्योता लिखा और परिवार को सौंपा। वहां एक बच्ची ने पीएम के साथ सेल्फी ली। इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी मौजूद रहे। राम मंदिर के परिसर में भगवान निषाद राज का भी मंदिर बनाए जाने का प्लान है।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

यूट्यूबर साक्षी मिश्रा ने ससुर समेत नौ लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा, लगाए ये आरोप

बरेली:  बरेली की यूट्यूबर साक्षी मिश्रा ने अपने ससुर हरीश नायक पर एक और मुकदमा ...