Breaking News

अटल जन्म शताब्दी वर्ष पर विविध आयोजन

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व बहुआयामी था। सभी आयाम प्रेरणादायक रहे हैं। वह राष्ट्र को सर्वोच्च मानते हुए अपनी सभी भूमिकाओं का निर्वाह करते थे। अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष शुरू हो रहा है। उत्तर प्रदेश में व्यापक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। एक वर्ष तक चलने वाले इन कार्यक्रमों की रूपरेखा का उल्लेख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। उन्होंने कहा कि अटल जी का जन्म शताब्दी वर्ष प्रारम्भ होने वाला है।

👉नयनतारा-विग्नेश ने बच्चों संग मनाया क्रिसमस, खूबसूरत तस्वीरें साझा कर दी फैंस को बधाई शुभकामनाएं

अटल जी की स्मृतियों को जीवन्त बनाए रखने तथा समाज और राष्ट्र को नई दिशा प्रदान करने वाले उनके जीवन के प्रत्येक पहलू को प्रदर्शित करने के लिए आगामी एक वर्ष की अवधि में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अटल जी की साहित्यिक रुचि व पत्रकारिता क्षेत्र में योगदान का स्मरण करने के लिए अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम ग्राम पंचायत से प्रदेश स्तर तक, बेसिक शिक्षा स्कूलों, विश्वविद्यालयों एवं अन्य संस्थाओं में आयोजित किए जाएंगे।

अटल जन्म शताब्दी वर्ष पर विविध आयोजन

योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती सुशासन दिवस के अवसर पर आज लोक भवन स्थित अटल जी की प्रतिमा के सम्मुख रखे उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के पश्चात मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विगत साढ़े नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकास, सुरक्षा और सुशासन के नए प्रतिमान स्थापित किये हैं।

इसकी आधारशिला अटल जी ने अपने शासनकाल में रखी थी। जिन आदर्शों और मूल्यों के लिए अटल जी ने अपना जीवन समर्पित किया, प्रदेश सरकार उन मूल्यों और आदर्शों के प्रति पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

👉भाजपा में तेज होगा पीढ़ी परिवर्तन का सिलसिला, नया नेतृत्व उभारने पर जोर, ऐसे नेताओं को होगी मुश्किल

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चैधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन के रविन्द्र नायक, सूचना निदेशक शिशिर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-डॉ दिलीप अग्निहोत्री

About Samar Saleel

Check Also

मुख्यमंत्री योगी बोले, जो लोग बैलेट पेपर लूटने का काम करते थे वो ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं

 लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब भी कांग्रेस, सपा या ...