Breaking News

नासिक : ये मोदी है,आतंकियों को पाताल से खोज निकलूंगा

महाराष्ट्र/नासिक। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार करने नासिक पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कई बार आतंकवाद के खातमे का नाम लिया।

पाताल में भी खोजकर सज़ा देगा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,”आज हर आतंकी को पता है कि अगर देश के किसी हिस्से में बम धमाका किया, तो ये मोदी है, ये उन्हें पाताल में भी खोजकर सज़ा देगा, उन्हें खत्म करेगा।”

देश के विकास को दो पटरियों पर

पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने देश के विकास को दो पटरियों पर एक साथ दौड़ाया है। एक तरफ सामान्य मानव के जीवन स्तर को ऊपर उठाना और दूसरी तरफ 21वीं सदी के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करना।

किसान सम्मान निधि योजना

उन्होंने ने कहा 23 मई को जब फिर दोबारा से मोदी सरकार आएगी तो महाराष्ट्र के सभी किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जाएगा।

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ समूह के ग्रुप कमांडर ने 2 एमटी बीएन एएमसी प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित सीएटीसी शिविर का दौरा किया

लखनऊ। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा (Brigadier Neeraj Punetha) ने 8 अक्टूबर से 17 अक्टूबर ...