लखनऊ। मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन और मिस यूनिवर्स इंडिया ने प्रीति यादव (Preeti Yadav) जो कि क्वीनिफाइड इंक की संस्थापक और सीईओ हैं को मिस यूनिवर्स उत्तर प्रदेश (Miss Universe Uttar Pradesh) के राज्य निदेशक के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है।
‘वे एक शानदार लीडर, काम करके दिखाते हैं’, ट्रंप ने बांधे एलन मस्क की तारीफों के पुल
यह प्रतिष्ठित भूमिका मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन और मिस यूनिवर्स इंडिया के माध्यम से उनके असाधारण नेतृत्व और दृष्टिकोण का प्रमाण है।