Breaking News

जलियांवाला बाग स्‍मारक  के पुनर्निमित परिसर का आज वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  आज पंजाब के अमृतसर में जलियांवाला बाग स्‍मारक  के पुनर्निमित परिसर का वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे. जलियांवाला बाग के नए परिसर को राष्‍ट्र केा समर्पित करेंगे.

इस खास मौके पर पीएम मोदी जलियांवाला बाग के नए परिसर में बने म्‍यूजियम गैलरी का भी उद्घाटन करेंगे.जलियांवाला बाग स्‍मारक के नए परिसर में चार म्‍यूजिक गैलरी बनाई गई है. इन सभी गैलरी में पंजाब में हुई घटनाओं के ऐतिहासिक मूल्‍य को दिखाया गया है.

13 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग में हुई घटना को दिखाने के लिए लाइट एंड साउंट शो का भी इस्‍तेमाल किया गया है. जलियांवाला बाग नरसंहार को याद कर अभी भी लोग कांप जाते हैं. इस दिन ही ब्रिटिश सेना ने प्रदर्शनकारियों की शांतिपूर्ण सभा में गोलीबारी की थी, जिसमें 1000 से अधिक लोग मारे गए थे और सैकड़ों घायल हुए थे.

कई नई और आधुनिक सुविधाओं को जोड़ा गया है, जिसमें उपयुक्त संकेतों के साथ आंदोलन के पुनर्परिभाषित पथ, रणनीतिक स्थानों की रोशनी और वृक्षारोपण के साथ पूरे बगीचे में ऑडियो की व्‍यवस्‍था की गई है.

About News Room lko

Check Also

प्रदेश के 9 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित

• 27 नवम्बर, 2024 से प्रारम्भ होगा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम • पुनरीक्षण अवधि में ...