Breaking News

IIT के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए इस दिन कानपुर आएंगे पीएम मोदी, जानिए पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को कानपुर आ रहे हैं. इस दौरान वो करीब 3 घंटे तक शहर में रहेंगे. पुलिस और प्रशासन ने पीएम मोदी के आने की तैयारी शुरू कर दी है.

पीएम 28 दिसंबर को पहले आईआईटी के दीक्षांत समारोह और फिर निराला नगर रेलवे मैदान में लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे.

28 दिसंबर को संस्थान के 54 वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. आईआईटी का दीक्षांत समारोह कोरोना के चलते इस वर्ष ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आयोजन होगा.

दीक्षांत समारोह को 3 सेशन में बांटा गया है पहला सेशन सुबह 11:30 से 1:00 बजे दूसरा सेशन 3:00 से 4:00 और तीसरे सेशन शाम 5:00 से 8:00 के बीच होगा.

प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है क्लस्टर बनने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर 2 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. पिछले साल दिसंबर में सरकार ने क्लस्टर को मंजूरी दी थी. यहां करीब 6000 करोड़ का निवेश होना है.

About News Room lko

Check Also

सैम पित्रोदा ने फिर कांग्रेस को मुसीबत में डाला!

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए नई मुसीबत पैदा हो गई। दूसरे चरण की वोटिंग ...