प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गौतमबुद्ध नगर में जेवर एयरपोर्ट की आधारशीला रखेंगे. वहीं पीएम मोदी के जेवर दौरे से पहले उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने बीजेपी के खिलाफ लगाए गए पोस्टर हटा दिए.
शहर में समाजवादी पार्टी के नेताओं वाले पोस्टर लगाए गए थे जिनमें भाजपा सरकार से पूछा गया था कि वह निर्माणाधीन हवाई अड्डे को कब ‘बेचने’ वाली है? पोस्टर में लिखा गया, ‘ भाजपा जेवर हवाई अड्डे को कब बेचेगी?’ इसमें ये भी कहा गया, ‘ अखिलेश यादव 2022 में आएंगे और हवाई अड्डे को बिक्री से बचाएंगे.”
बता दें कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड में विकसित किया जा रहा है और इसके पूरा हो जाने पर यह देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. अधिकारियों के अनुसार, इसे चार चरणों में विकसित किया जाएगा, जिसमें पूरी परियोजना पर लगभग 30,000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.