Breaking News

National Science Day: पर Biotech Park में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) के कुलपति डॉ जेपी पांडेय (VC Dr JP Pandey) के मार्गदर्शन में इनोवेशन हब (Innovation Hub) और बायोटेक पार्क (Biotech Park) लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में National Science Day का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार डॉ जीएन सिंह (Dr GN Singh) मुख्य अतिथि एवं अवध प्रांत विज्ञान भारती (Vigyan Bharti) के वाइस प्रेसिडेंट मौलिंदु मिश्रा (Maulindu Mishra) तथा प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ मन्नान अख्तर (Dr Mannan Akhtar) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

AKTU के डीन इनोवेशन एवं सोशल एंटरप्रेन्योरशिप डॉ बीएन मिश्रा, एसोसिएट डीन डॉ अनुज कुमार शर्मा, इनोवेशन हब की मैनेजर वंदना शर्मा एवं अनुराग त्रिपाठी, असिस्टेंट मैनेजर, KCIISF, AKTU भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ बीएन मिश्रा और डॉ अनुज कुमार शर्मा के स्वागत भाषण से हुई। डॉ अनुज कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में AKTU इनोवेशन हब, स्टार्टअप प्रमोशन और कलाम पेटेंट सेंटर की AKTU द्वारा स्थापना किए जाने की जानकारी साझा की।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों, शोधकर्ताओं एवं स्टार्टअप्स के लिए ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किए गए। बायोटेक पार्क लखनऊ के सलाहकार डॉ शिव पूजन शुक्ला ने ‘गुड लैबोरेटरी प्रैक्टिसेज के नियामक परिदृश्य’ पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की, जबकि सीएसआईआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टॉक्सिकोलॉजी रिसर्च, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आशीष द्विवेदी ने महत्वपूर्ण शोध निष्कर्ष प्रस्तुत किए, जिसमें ‘फोटोएजिंग और ऑटोफैगी’ पर उनके अध्ययन को विशेष रूप से रेखांकित किया गया।

Lucknow University: National Science Day पर Lecture Organized

इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों के बीच पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें बायोटेक्नोलॉजी के माध्यम से मानव एवं पर्यावरण की सेवा पर आधारित शोध कार्यों को प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर ‘सिंथेटिक माइक्रोबियल कम्युनिटी’ विकसित कर मवेशियों के चारे को इस प्रकार तैयार करने के शोध पर विशेष चर्चा की गई, जिससे उनके मल उत्सर्जन से उत्पन्न मीथेन गैस को कम किया जा सके। साथ ही, एक शोध प्रस्तुत किया गया जिसमें ‘बायो-फर्मेंटर’ के रूप में 5 करोड़ गायों का उपयोग कर बायोप्लास्टिक का उत्पादन करेगा, जो इस दिशा में एक बेहतरीन कदम साबित होगा।

कार्यक्रम के दौरान ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय एवं बायोटेक पार्क के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर भाषा विश्वविद्यालय से डॉ शालिनी त्रिपाठी एवं डॉ नीरज शुक्ला तथा बायोटेक पार्क से डॉ एससी शुक्ला उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त, प्रोमोट फार्मा के बैंक खाते का शुभारंभ किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ जीएन सिंह, डॉ बीएन मिश्रा एवं डॉ अनुज कुमार शर्मा ने प्रोमोट फार्मा के सीईओ डॉ मन्नान अख्तर को चेकबुक सौंपकर इसकी औपचारिक शुरुआत की। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने छात्रों को नवीन अनुसंधान एवं नवाचार की दिशा में कार्य करने हेतु प्रेरित किया और बायोटेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रभाव और संभावनाओं पर प्रकाश डाला।

About reporter

Check Also

Entrepreneurship Awareness Workshop में दी गयी Digital Transactions की जानकारी

Kasya/Kushinagar, (Munna Rai)। नगरपालिका परिषद (Municipal Council) कुशीनगर के मल्लुडीह स्थित राजकीय बीज भंडार सभागार ...