Breaking News

नाबालिक की हत्या में फरार चल रहे दो नामजद आरोपी गिरफ्तार

एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना राजा का रामपुर पुलिस नेे एक 16 वर्षीय नाबालिक की हत्या मामले में फरार चल रहे 2 आरोपियों को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।

जानकारी के मुताबिक बीते कल कस्बा एवं थाना राजा का रामपुर निवासी अतर सिंह पुत्र रामनरेश ने थाना राजा का रामपुर ने सूचना दी कि उसकी पुत्री जिसकी उम्र करीब 16 वर्ष है को सलमान पुत्र शकील खां निवासी मुहल्ला मालियान राजा का रामपुर एटा व शेर खां पुत्र चमन निवासी मुहल्ला कछपुरा ने मारकर बीडीआरएस इंटर कॉलेज के पीछे पेड़ पर लटका दिया है।

इस सूचना पर थाना राजा का रामपुर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। आज थाना राजा का रामपुर पुलिस ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त घटना में फरार चल रहे दोनों आरोपियों को उन्हीं के घर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह

About Samar Saleel

Check Also

एमआईटी- वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी ने विकसित किया IoT- सक्षम पिल डिस्पेंसर

लखनऊ। एमआईटी -वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी (MIT-World Peace University) ने एक नया मॉड्यूलर (New Modular) इंटरनेट ...