कासगंज। जनपद के थाना व गांव सुन्नगढ़ी स्थित शराब ठेके पर सेल्समैन के पद पर कार्यरत उपेन्द्र पुत्र रामशंकर (22) का शव ठेके के बाहर पाया गया है। मृतक के परिजनों ने थाना सुन्नगढ़ी पर तैनात ड्राइवर श्याम सिंह पर उपेंद्र की हत्या करने की आशंका जताई है।
परिजनों का आरोप है कि ड्राइवर और मृतक उपेन्द्र का एक साथ उठना बैठना था, कल शाम को भी दोनों एक साथ बैठे हुए देखे गए थे, उन्हें शक है कि ड्राइवर द्वारा हत्या की गई है।
मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने आरोपित ड्राइवर को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं। मृतक के शव को पोस्टमार्टम लिए भेज दिए गया है।
रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह