Breaking News

पुलिस ड्राइवर पर लगा सेल्समैन की हत्या आरोप, एसएसपी ने किया निलंबित

कासगंज। जनपद के थाना व गांव सुन्नगढ़ी स्थित शराब ठेके पर सेल्समैन के पद पर कार्यरत उपेन्द्र पुत्र रामशंकर (22) का शव ठेके के बाहर पाया गया है। मृतक के परिजनों ने थाना सुन्नगढ़ी पर तैनात ड्राइवर श्याम सिंह पर उपेंद्र की हत्या करने की आशंका जताई है।

परिजनों का आरोप है कि ड्राइवर और मृतक उपेन्द्र का एक साथ उठना बैठना था, कल शाम को भी दोनों एक साथ बैठे हुए देखे गए थे, उन्हें शक है कि ड्राइवर द्वारा हत्या की गई है।

मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने आरोपित ड्राइवर को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं। मृतक के शव को पोस्टमार्टम लिए भेज दिए गया है।

रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह

About Samar Saleel

Check Also

लोक निर्माण राज्य मंत्री ने सेतु निगम के अधिकारियों संग बैठक कर निर्माणाधीन कार्यों को निर्धारित समय में पूरा कराने का निर्देश दिया

Lucknow। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण राज्य मंत्री बृजेश सिंह (Minister of State for Public ...