Breaking News

UP Police Recruitment : परीक्षा में नकल कराने वाले गैंग का पर्दाफाश

उत्‍तर प्रदेश में सोमवार को स्‍पेशल टास्‍क फोर्स (एसटीएफ) ने 18 और 19 जून को होने वाली UP Police Recruitment /यूपी पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गोरखपुर व इलाहाबाद से एसटीएफ ने नक़ल करने वाले इस गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है।

UP Police Recruitment : अभ्‍यर्थियों के पहचान पत्र समेत अन्य चीजें बरामद

गोरखपुर से एसटीएफ ने 3 लोगों अनिल गिरि, आनंद यादव और अमरनाथ यादव को गिरफ्तार किया। पकडे गए लोगों के पास से 4 लाख रुपये और करीब 12 अभ्‍यर्थियों के पहचान पत्र बरामद किए गए हैं जबकि पुलिस ने सोमवार को ही इलाहाबाद से भी सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

  • पुलिस के अनुसार इन तीनों के पास से खुफिया रूप में इस्‍तेमाल होने वाले माइक और अन्‍य चीजें भी बरामद हुई हैं।

इलाहाबाद एसएसपी नितिन तिवारी का कहना है कि यह गिरोह अभ्‍यर्थियों से नकल कराने के एवज में पांच लाख रुपये तक लेता था। इसके बाद परीक्षा के समय गिरोह के एक सदस्‍य को परीक्षा में बैठाया जाता था। जैसे ही प्रश्‍न पत्र बांटे जाते थे, वह व्‍यक्ति उसकी तस्‍वीर खींचकर सॉल्‍वर को भेजता था। इसके बाद सॉल्‍वर उन प्रश्‍नों के उत्‍तर उक्‍त व्‍यक्ति को उपलब्‍ध कराते थे। इसके लिए व्‍यक्ति के कानों में छोटा खुफिया माइक और इयरफोन का इस्‍तेमाल होता था।

  • बता दें कि 18 और 19 जून को उत्‍तर प्रदेश में कांस्‍टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन विभिन्‍न जिलों में कराया जा रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...