वाराणसी। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार की सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजा अर्जना कर बाबा का आशीर्वाद लिया। उनके साथ मंत्री स्वाति सिंह ने भी पूजन किया। बाबा की पूजा अर्चक श्रीकांत मिश्र के आचार्यत्व में हुआ। इसके बाद धर्मार्थ राज्यमंत्री डा. नीलकण्ठ तिवारी व कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कॉरिडोर में चल रही कार्ययोजना से अवगत कराया।
महामहिम में निर्माणाधीन कॉरिडोर का भ्रमण किया व देखा। साथ में भाजपा नेता पवन शुक्ला, रमेश तिवारी, जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा, कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा, एसएसपी अमित पाठक सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्ट-जमील अख्तर