Breaking News

पुलिस ने किया ब्रांडेड शराब कंपनियों के नकली रैपर क्यूआर कोड बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़, 16 गिरफ्तार

फिरोजाबाद। जनपद पुलिस की कार्रवाई में अवैध शराब बनाये जाने में प्रयुक्त होने वाले मैटेरियल (बोतल, रैपर, स्टीकर, क्यूआर कोड आदि) का निर्माण करने वाली कम्पनी का भण्डाफोड़, उपरोक्त कार्य में संलिप्त 16 व्यक्तियों को अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में अवैध सामग्री के साथ गिरफतार किया गया।

वार्ता के दौरान उक्त जानकारी पुलिस लाइन सभागार में देते हुये एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि थाना टूण्डला पुलिस द्वारा गिरफतार अभियुक्तों में अजय पाण्डेय पुत्र सुभाष चन्द्र पाण्डेय निवासी जैन नगर थाना उत्तर, सुरेश कुमार पुत्र रामनाथ शाह निवासी जैन नगर थाना उत्तर, विवेक कुमार पुत्र हरिशंकर निवासी मानी कोठी जनपद ओरैया, अजय सिंह पुत्र जयपाल सिंह निवासी अनवारा रोड थाना टूण्डला, अभिषेक कुमार पुत्र प्रतीक कुमार निवासी ग्राम लच्छेड़ा, मंसूरपुर जनपद मुजफफरनगर, मनोज कुमार पुत्र छेदालाल निवासी ग्राम गोविया गंज, भरथना जनपद इटावा, सरोज वर्मा पुत्र कृपाली वर्मा निवासी बहरौली जहांनपुर हसनगंज उन्नाव आदि है।

फरार अभियुक्त विराज पैकेजिंग का मालिक। बरामदगी में मैकडावल ब्रांड के रैपर 14803, ग्रीन लेवल ब्राण्ड के रैपर 5607, बैगपाइपर ब्रांड के रैपर 240, विभिन्न शराब की ब्रांडों के नकली ढक्कन 2553, विभिन्न शराब ब्रांडों की नकली डाई 96, फर्जी रैपर की छपाई में प्रयुक्त प्रिंटिंग मशीन आठ, छपाई से संबंधित कच्चा माल भारी मात्रा में बरामद किया गया।

थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त योगेंद्र उर्फ अतुल दुबे उर्फ शास्त्री पुत्र वीरेंद्र दुबे निवासी हिमायूंपुर हिमालय की पुलिया, दक्षिण, उत्कर्ष पुत्र रविंद्रपाल सिंह निवासी महादेव नगर थाना रामगढ़, रंजीत कुमार पुत्र रामनरेश निवासी महादेव नगर थाना रामगढ, शिवम पुत्र घनश्याम निवासी ठारपूठा थाना रामगढ़, धीरज कुमार पुत्र सूबेदार निवासी साखनी थाना खैरगढ, दिनेश सिंह पुत्र सोरन सिंह हाजियापुर थाना टप्पल अलीगढ़, राजेश कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी रामपुर कटेलिया थाना नारखी हैं।

बरामदगी में मैकडावल ब्रांड के खाली कांच के पउए 6000, नये नकली ढक्कन बेव कम्पनी 1088, नकली रैपर बीपी, राॅयल चैलेंज, विन्डीज 472, नकली क्यूआर कोड एक बंडल, अवैध माल की डिलेवरी हेतु प्रयुक्त टाटा मैजिक एक थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों में सौरभ उर्फ सोनू तिवारी पुत्र राकेश कुमार तिवारी नगला भाऊ थाना दक्षिण, मुनेन्द्र कुमार पुत्र सत्यप्रकाश निवासी सेक्टर नंबर तीन सुहागनगर थाना दक्षिण हैं। बरामदगी में मैकडावल ब्रांड के खाली कांच के बोतल 894, नकली एक्साईज वार-कोड 754, विण्डीज ब्रांड के लेवल 262, राॅयल चैलेंज ब्रांड के लेवल 84, बेव बोतल।कैप 710 बरामद किये गये। गिरफतार करने वाली अन्य सहयोगी टीमों में सर्विलान्स टीम, एसटीएस टीम, स्वाट-01 टीम, सहयोगी टीम 01, सहयोगी टीम 02 शामिल रहीं। वार्ता के दौरान एसपी सिटी मुकेश चन्द्र मिश्रा, सीओ सिटी हरिमोहन सिंह भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...