लालगंज/रायबरेली। लालगंज पुलिस कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिये लगातार अभियान छेडे हुये है।प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ स्वयं फ्लैग मार्च कर चौकसी बरत रहे है।
कोतवाल अरूण सिंह ने गुरूवार को सब्जी मंडी,सर्राफा मंडी,मेनरोड,चिकवाही मंडी,तिकोना पार्क,गांधी चौराहा आदि सडको पर लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को जहां जागरूक किया,वहीं बिना बहुत जरूरी कार्य के घर से न निकलने की सलाह भी दी।कोतवाल ने लोगों से कहा कि मास्क पहनने के साथ साथ सामाजिक दूरी बनाकर ही कोरोना को रोका जा सकता है।
कोतवाल ने व्यापारियों से भी आग्रह किया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही दुकाने खोले।किराना,बेकरी,सब्जी,दूध,फल व मेडिकल छोडकर अन्य सभी दुकान बन्द रहेंगी, लेकिन जिन दुकानों के लिये निर्देस है, उन्हे भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा अन्यथा कोविड 19 के तहत मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा