Breaking News

कवरेज के दौरान पत्रकार से की गई अभद्रता पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

फ़तेहपुर। बीते दिनों थाना हुसैनगंज के अंतर्गत ग्राम मकनपुर में एक अचक बाग की भूमि पर हो रही जबरन अवैध नाप को लेकर पत्रकार को सूचना हुई। जिसके कवरेज के लिए जब पत्रकार ज़र्रेयाब खान पंहुचे तो एग्रीमेंट धारकों के मंसूबों पर पानी फिरता नज़र आया। इस बात को लेकर तैश में आये आरोपी ग्राम मकनपुर निवासी पूर्व प्रधान शरीफुल हसन उर्फ शरीफ अपने साथियों के साथ एक राय होकर पत्रकार पर एकदम हावी होकर बोले तुम पहले भी इस प्रकरण पर खबर छाप चुके हों आज मौका मिला है तुम्हारी सारी पत्रकारिता ही निकाल दी जाएगी।

रत्न व आभूषण सेक्टर को सरकार से बजट 2025 में क्या चाहिए? वित्त मंत्री से किया गया यह अनुरोध

कवरेज के दौरान पत्रकार से की गई अभद्रता पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

बताते चलें कि ग्राम मकनपुर के पूर्व प्रधान शरीफ पर पहले भी एक पत्रकार के साथ उत्पीड़न का मुक़दमा दर्ज है जो कि न्यायालय में अंतिम बहस पर लगा है। वहीं अपनी आदत के अनुसार अपने आपराधिक साथियों के साथ फिर एक पत्रकार के साथ अभद्रता की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना के बाद पीड़ित पत्रकार ने थाना हुसैनगंज में आपबीती की तहरीर दी थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई थी, जिसके बाद पीड़ित ने पत्रकारों के शीर्ष संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के पदाधिकारियों से मिलकर मदद की गुहार लगाई थी।

जिसके बाद सोमवार को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी के निर्देशन पर राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान एवं संगठन के प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ थाना में उपस्थित होकर पत्रकार उत्पीड़न पर आवाज उठाते हुए मुकदमा दर्ज कराकर पत्रकारों की जीत और दबंगों को परास्त किया गया है।

इस दौरान संगठन ने अपने पत्रकार साथी के सम्मान में और डरे हुए पत्रकार साथी के मनोबल को बढ़ाने का काम किया तथा संगठन के पदाधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि कवरेज के दौरान कोई भी पत्रकार निडर होकर ईमानदारी से अपनी पत्रकारिता के काम अंजाम देते हुए कार्य करें यदि भविष्य में कभी ऐसी घटना की जानकारी होती है तो संगठन पूरी तरह हर पत्रकार के साथ मजबूती से अन्तिम न्याय के साथ खड़ा होगा।

मुसलमानों को सावधान रहने की जरूररत ; प्रयागराज महाकुंभ को लेकर बयान देने वालों पर एस एम यासीन बोले

पत्रकार जर्रेयाब खान की तहरीर पर महोई मजरे मकनपुर के पूर्व प्रधान शरीफुल हसन उर्फ शरीफ, नम्मू, शीबू एवं शोएब के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 131, 351 (2) एवं 352 में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह का कहना रहा है कि न्याय के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह से आमजन के प्रति समर्पित है ऐसे में पत्रकारों एवं कलमकारों को भी सुरक्षा एवं सम्मान में फतेहपुर पुलिस सक्रिय व वचनबद्ध है।

About Samar Saleel

Check Also

Travel Tips 2025: नए साल में इतनी छुट्टियां और लॉन्ग वीकेंड मिलेंगे, इस महीने ही बनाएं अपनी यात्रा योजना

नए साल 2025 के आगमन के साथ ही तमाम लोगों ने कई सारी योजनाएं बनाना ...