वाराणसी। इधर कुछ दिनों से एक नाम निहाद मौलवी यह प्रचार करते नहीं थक रहे हैं कि प्रयागराज में जहां हज़ारों सालों से कुंभ,महाकुंभ होता आरहा है उसमें वक्फ की ज़मीन है यह कोरी बकवास के सिवा कुछ भी नहीं सस्ती शोहरत पाने के सिवाए कुछ भी नहीं है।आज ही हमने चेयरमैन वक्फ बोर्ड से इसकी हक़ीक़त जाना उनके अनुसार मेरे कार्यालय को एसी कोई जानकारी नहीं है।उन्होंने भी इसे सस्ती शोहरत का माध्यम माना।
राहुल गांधी ने नहीं दिया जवाब, बरेली कोर्ट से दूसरा समन जारी; ओवैसी को भी पेश होने का आदेश
मेरी तमाम मुस्लिम भाइयों से अपील है कि एसे लोगों से सावधान रहने की ज़रूरत है और अनावश्यक बयानबाज़ी समाज के लिए बड़ी घातक होगी। ये बातें अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद के संयुक्त सचिव एस एम यासीन ने कही।
इन्होंने महाकुंभ से पहले कुंभ पर बयान देने वालों को जवाब देते हुए कहा। यासीन के बदले सुर को लेकर अलग मायने निकाले जा रहे हैं।