Breaking News

Shami के बड़े भाई को हसीन जहां से दुष्कर्म करने को लेकर पुलिस ने की पूछतांछ

कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने Shami शमी की पत्नी हसीन जहां से कथित दुष्कर्म के मामले में  तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बड़े भाई मुहम्मद हशीम अहमद से पूछताछ के लिए मुहम्मद हशीम अहमद बुलाया है। इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी।

दुष्कर्म के आरोपित Shami के बड़े भाई

उन्होंने बताया कि हसीन जहां से दुष्कर्म के आरोपित Shami के बड़े भाई को नोटिस भेजा गया है। उत्तर प्रदेश के अमरोहा स्थित उनके आवास पर भेजे गए इस नोटिस में उन्हें पूछताछ के लिए 18 अप्रैल को कोलकाता पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है। अगर वह आते हैं तो पूछताछ कर उनका बयान रिकॉर्ड किया जाएगा।

उक्त अधिकारी ने बताया कि कथित दुष्कर्म व अन्य आरोपों की चल रही जांच के बीच शमी के बड़े भाई का बयान काफी अहम होगा। उल्लेखनीय है कि गत 17 मार्च को कोलकाता पुलिस की टीम अमरोहा स्थित शमी के गांव गई थी और एक सप्ताह वहां रहकर जांच-पड़ताल की थी।

बयान रिकॉर्ड किया गया

इस दौरान शमी के मामा सहित उनके पड़ोसियों व एक नर्सिंग होम के नर्स व डॉक्टरों समेत 11 लोगों का बयान रिकॉर्ड किया गया था। हसीन ने वहां रहने के दौरान जिस अस्पताल में अपनी जांच कराई थी, उसी के नर्स व डॉक्टर से पूछताछ की गई है।
शमी के बड़े भाई का भी एक आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया था। उनके खिलाफ दंगा करने व मारपीट का एक केस दर्ज है, हालांकि इस मामले में उन्हें जमानत मिल गई थी। ज्ञात हो कि हसीन जहां ने शमी के अलावा उनके बड़े भाई मुहम्मद हशीम अहमद, उनकी पत्नी समां परवीन, बहन सबीना अंजुम और मां अंजुमन आरा बेगम के खिलाफ मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है।

About Samar Saleel

Check Also

MIT World Peace University ने गन्ने के रस से हाइड्रोजन उत्पादन और उन्नत बायोडीजल तकनीक में की नवाचार की घोषणा

Lucknow। पृथ्वी दिवस (22 अप्रैल) से पहले एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी ने सतत ऊर्जा अनुसंधान ...