Breaking News

पुलिस ने खोये हुए बच्चे को उसके पिता से मिलाया

औरैया। जिले की फफूंद पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत आज एक लापता बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों से मिलवाया। जानकारी के मुताबिक कन्नौज जिले के छिबरामऊ निवासी कुलदीप कुमार वर्मा फफूंद कस्बे के मोहल्ला महाजनान में परिवार समेत आये हुए थे।

शनिवार की सुबह उनका चार वर्षीय पुत्र रुद्राक्ष वर्मा घर से बच्चों के साथ खेलते खेलते गायब हो गया। जिसकी उन्होंने थाने में दी, सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रीय हो गई‌।

इसी बीच बकर मंडी में रोता हुआ एक बच्चा पूर्व सभासद हसन रजा को दिखा, जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस बच्चे को थाने लायी और कुलदीप कुमार को‌ बुलाकर ने पहचान करायी तो उन्होंने उसे अपना पुत्र रूद्राक्ष बताया। जिस पर पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान आ गयी और उन्होंने ‌पुलिस व पूर्व सभासद के प्रति आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

डॉक्टर नहीं लिख रहे दवाएं…हाथरस में दम तोड़ रहे जन औषधि केंद्र, नौ हुए बंद…

हाथरस:  मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सकें इसके लिए जनऔषधि केंद्र खोले गए थे। हाथरस ...