Breaking News

पुलिस ने किया प्रापर्टी डीलर की हत्या का खुलासा, चार अभियुक्त गिरफ्तार

इटावा। एसओजी इटावा एवं थाना भरथना पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना भरथना क्षेत्रान्तर्गत 2 मार्च को हुई प्रापर्टी डीलर की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने 4 अभियुक्तों को आलाकत्ल अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 2 मार्च को थाना भरथना पुलिस को कस्बा भरथना में कुछ बदमाशों द्वारा एक युवक को गोली मार देने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी सूचना के आधार पर तत्काल उच्चाधिकारियों एवं थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर घायल युवक को जिला अस्पताल भेजा गया जिसे डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया था।पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस द्वारा परिवारीजनों से घटना के संबंध में जानकारी की गयी तो परिजनों द्वारा बताया कि मृतक का नाम सरतार सिंह पुत्र लाल सिंह है जो कि पेशे से प्रापर्टी डीलर का काम करता है एवं मृतक के पुत्र अनुराग यादव ने बताया कि मेरे पिता का कुछ व्यक्तियों के साथ जमीनी विवाद चल रहा था शाम को मेरे पिताजी घर के पीछे टहल रहे थे तभी कुछ व्यक्तियों द्वारा उनको गोली मार दी गयी।

उक्त घटना के संबंध में तहरीर के आधार पर 7 नामजद आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में एसओजी एवं थाना भरथना पुलिस से टीमों का गठन कर उक्त प्रकरण से संबंधित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया था।इसी क्रम में गठित टीमों द्वारा इलैक्ट्रानिक एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर निरंतर कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिशें दी जा रही थी, जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर 4 आरोपियों को थाना भरथना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से हत्या के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मृतक और हम लोगों में जमीनी रंजिश थी जिसको लेकर हम लोगों ने सरतार सिंह को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी।गिरफ्तार आरोपियों पर थाना भरथना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...