भारी बारिश Heavy Rain के चलते देश के विभिन्न राज्यों में बाढ़ की स्थिति बनीं हुयी है। वहीँ उत्तर भारत की बात की जाए तो भारतीय मौसम विभाग (आर्इएमडी) ने आगामी 24 घंटे में भारी बारिश होने की बात कही है।
इन राज्यों में Heavy Rain के आसार
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा और गुजरात क्षेत्र में भी बारिश काफी ज्यादा होने के आसार दिख रहे हैं। जबकि उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान में भी अलग-अलग स्थानों सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल, बिहार, असम और मेघालय में भी आज बारिश देखने को मिल सकती है, जबकि बाकी राज्यों में भी बादल छाये रहेंगे।
ये भी पढ़ें – Drinking water : शुद्ध पानी की योजना चढ़ी परवान
बता दें कि इस बार मानसून ने अपनी सामान्य तिथि से करीब 17 दिन पहले ही देश भर में दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने 29 जून को एेलान किया था कि मानसून इस बार समय से पहले अपने है। सामान्यत तौर पर यहां मानसून 15 जुलाई को पहुंचता है।