गत चैम्पियन एचएस प्रणय को पुरूष एकल के क्वार्टर फाइनल में चीन के शी यूकी के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे 120000 डालर इनामी स्विस ओपन ग्रां प्री में भारत की चुनौती समाप्त हो गई। पिछले साल बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप में यूकी को हराने वाले पांचवें वरीय प्रणय को चीन के दूसरे वरीय खिलाड़ी के खिलाफ सीधे गेम में 19-21, 11-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। चीन का यह खिलाड़ी पिछले हफ्ते आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचा था।
इससे पहले प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की चैथी वरीय जोड़ी को झांग नेन और ली युन्ही की चीन की पांचवीं वरीय जोड़ी ने मिश्रित युगल में 21-19, 21-17 से हराया। यूकी और प्रणय के बीच मुकाबला पहले गेम में करीबी रहा।
क्वार्टर फाइनल में प्रणय हारे
Loading...