पूर्वोत्तर आस्ट्रेलिया में कहर बरपाने वाले चक्रवाती तूफान डेबी के बाद मूसलाधार बारिश ने राहत कार्यों में आज बाधा डाली। बाढ़ ने आपात बचाव की जरूरत को और बढ़ा दिया है और परेशान हो चुके पर्यटक उन्हें निकाले जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। श्रेणी चार का चक्रवाती तूफान मंगलवार को बोवेन और एयरलाई बीच के मध्य तटों को पार करता हुआ क्वींसलैंड राज्य पहुंचा था। इस तूफान से पेड़ उखड़ गए और नौकाएं पानी से बह कर जमीन पर आ गईं। इसके अलावा बड़ी मात्रा में नुकसान पहुंचा है।
हालांकि दक्षिण पूर्व की ओर बढ़ते इस तूफान का वेग अब कम हुआ है लेकिन नुकसान करने में समक्ष तेज हवाएं और बारिश अब भी जारी है। तूफान अब ब्रिस्बेन में कहर बरपा सकता है। मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि एक दिन में महीने भर जितनी बारिश हो सकती है।
Tags Austrailia cyclone Problem rain
Check Also
भूटान की शिक्षा प्रणाली मजबूत करने में भारतीय शिक्षकों का अहम योगदान
भूटान (Bhutan) में एक पुस्तक विमोचन समारोह के दौरान भारतीय मूल के शिक्षकों (Indian Teachers) ...