लखनऊ- राजधानी मे एक साइबर क्राइम का मामला प्रकाश मे आया है । टप्पेबाज़ों ने आशियाना थानाक्षेत्र के रूचि खंड-2 निवासी रेलवे कर्मी से मोबाइल पर अपनेआप को बैंक मैनेजर बताकर एटीएम कार्ड की डिटेल पुछने के बाद उसके खाते से 37 हजार रूपये उड़ा दिए,पीड़ित ने आशियाना थाने पहुँच कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ और मोबाइल नम्बर के आधार पर तहरीर दिया है ,पुलिस मुकदमा दर्ज आगे की पड़ताल कर रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरन सिंह रेलवे में कलर्क है,वह अपने परिवार के साथ 1/619रूचि खंड 2शारदा नगर में रहते है,घटना रविवार सुबह की है,पूरन सिंह के मुताबिक वह घर के बाहर खड़े थे तभी उनके मोबाईल नम्बर 9415269002पर 907329931से फोन आया,फोन करने वाले व्यक्ति ने पूरन सिंह से कहा,मै यूको बैंक का मैनेजर बोल रहा हूँ,आप का खाता बंद होने वाला है,आप तुरंत अपने ए टी एम् की डिटेल,और ओ टी पी नम्बर बताइये,पूरन सिंह का कहना था की मुझे पैसों की सख्त जरुरत थी,मैं घबरा गया और खाता बंद न हो जाये मैंने उसे सारी जानकारी दे दी,उसके तुरंत बाद ही पांच मिनट के अंदर तीन बार में 37 हज़ार रूपये निकलने का मैसेज मोबाइल पर आ गया,पीड़ित ने आशियाना थाने पहुँच कर अपने साथ हुए धोखा धड़ी की जानकारी पुलिस को दी|
