औरैया। देश के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा उज्ज्वला योजना पार्ट-2 का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से किया गया, इस कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शिरकत की। जिसका जनपद में सजीव प्रसारण किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री के शुभारंभ कार्यक्रम को उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों को दिखाया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि गरीबों के उत्थान हेतु प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है, जिसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं जनपद में संचालित है। जिसमें से आज प्रधानमंत्री उज्ज्वला योेजना पार्ट-2 का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना के तहत जनपद के लाभार्थियों को अवश्य मदद मिलेगी। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योेजना के अन्तर्गत जनपद के गरीब परिवारों को लाभान्वित किया जायेगा। इस दौरान प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा सहित लाभार्थीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर