Breaking News

Kedarnath हेलिकॉप्टर सेवा संचालन को लेकर समस्या

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ Kedarnath के लिए हेलिकॉप्टर सेवा का संचालन करने वाली सात हेलिकॉप्टर कंपनियों की उड़ान इस बार खटाई में पड़ सकती है। ऑलवेदर रोड के तहत गौरीकुंड हाईवे के चौड़ीकरण की जद में इन सभी हेलिकॉप्टर कंपनियों के हेलीपैड आ रहे हैं।

Bhansali के साथ फिर काम करेंगे सलमान

Kedarnath हेलिकॉप्टर सेवाओं के

इसका सीधा असर केदारनाथ Kedarnath हेलिकॉप्टर सेवाओं के संचालन पर पड़ेगा। रुद्रप्रयाग जिले में गुप्तकाशी से सोनप्रयाग के बीच 12 हेलीपैड हैं। इनमें से नारायणकोटी, सेरसी, बड़ासू और सेरसी जामू में हाईवे से सटे सात हेलीपैड ऑलवेदर रोड की जद में आ रहे हैं।

हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि किस हेलीपैड की कितनी भूमि कटिंग की जद में आएगी। नेशनल हाईवे गौरीकुंड की ओर से इसकी सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि किस हेलीपैड को कितनानुकसान होगा। इसके बावजूद कटिंग का काम अप्रैल तक पूरा होगा।

 

About Samar Saleel

Check Also

AKTU : बीटेक में प्रवेश के लिए संशोधित काउंसलिंग कार्यक्रम जारी

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (Dr. APJ Abdul Kalam Technical University) के संबद्ध ...